Railway ALP Vacancy 2025: रेलवे में 9900 असिस्टेंट लोको पायलट की हो रही भर्ती, जानें- आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जरुरी बातें
Railways Recruitment News : भारतीय रेलवे ने 9,900 असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार RRB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के कुल 9,900 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती रेलवे के विभिन्न जोनों (zones) के लिए की जा रही है, और इसके लिए 10 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट (rrbapply.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी मुख्य जानकारी
- कुल पद- 9,900
- आवेदन शुरू- 10 अप्रैल 2025
- अंतिम तिथि- 11 मई 2025
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 13 मई 2025
- आवेदन माध्यम- ऑनलाइन
- वेबसाइट - rrbapply.gov.in
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्न में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:
- आईटीआई (ITI) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से या
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष
- आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी.
- आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
आवेदन शुल्क
- सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस वर्ग (General/OBC/EWS Category): 500 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक वर्ग (SC/ST/PwBD/Ex-Servicemen category): 250 रुपये
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
चयन प्रक्रिया
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों की परीक्षा देनी होगी:
- CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)
- CBT-2 (मुख्य परीक्षा)
- CBAT (एप्टीट्यूड टेस्ट)
इन सभी परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के बाद नियुक्ति दी जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (rrbapply.gov.in) पर जाएं.
- होमपेज पर 'ALP भर्ती 2025' लिंक पर क्लिक करें.
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.
- फिर लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें (फोटो, सर्टिफिकेट आदि).
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में फॉर्म को सबमिट करें और उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
- आधार कार्ड या कोई वैध पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- कैटेगरी प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- शुल्क भुगतान की रसीद
अधिक जानकारी के लिए उम्मदीवार रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर जाकर ऑनलाइन नोटिफ़िकेशन चेक कर सकते है.