मुंबई: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के सहयोग से आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपना पहला पॉड होटल ‘अर्बनपॉड’ (Urbanpod) मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खोल दिया है. पॉड होटल को दुनियाभर में कैप्सूल होटल भी कहा जाता है. मुंबई में इसके खुलने से सबसे ज्यादा लाभ शहर के बाहर से आने वाले युवाओ और व्यापारियों को होगा. जबकि मुंबई में नौकरी के लिए इंटरव्यू या कोई सरकारी परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यार्थी भी कम कीमत में बढ़िया सुविधा पा सकेंगे.
पॉड रूम जापान जैसे पश्चिमी देशों में बेहद लोकप्रिय हैं. इस तरह के होटलों में छोटे बिस्तर के आकार के कमरे होते हैं जिन्हें कैप्सूल कहा जाता है. यह कई सुविधाओं से लैस होते हैं. हालांकि, कैप्सूल रूम सामान्य होटल रूम से कम खर्चीला होता हैं और रातभर रहने के लिए सबसे बढ़िया और सस्ता विकल्प माना जाता हैं.
अर्बनपॉड के रूम भी आधुनिक विश्राम सुविधाओं से लैस हैं. यहां आने वाले लोगों को वाईफाई, टीवी, एक छोटा लॉकर, आईना और रीडिंग लाइट आदि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. स्टेशन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर तीन हजार वर्गफीट में बने अर्बनपॉड में लगभग 48 इन्वेंट्री हैं, जिन्हें 3 प्रमुख श्रेणियों में बांटा गया है. इनमें 30 क्लासिक पॉड, जिसमें 7 महिलाओं के लिए है. जबकि 10 पॉड प्राइवेट और एक पॉड विकलांग व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है.
अंदर से ऐसे दिखता है अर्बनपॉड-
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 17, 2021
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 17, 2021
अर्बनपॉड में ठहरने के लिए 12 घंटे के लिए 999 रुपये और 24 घंटे के लिए 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि प्राइवेट पॉड में रहने के लिए 12 घंटे के लिए 1,249 रुपये और 24 घंटे के लिए 2,499 रुपये का किराया देना होगा.