Trains Running Late: घने कोहरे के कारण आज भी लेट हैं दो दर्जन से अधिक ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. कोहरे का असर रेलवे की रफ्तार पर नजर आ रहा है. मंगलवार को दिल्ली क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. कोहरे का असर रेलवे की रफ्तार पर नजर आ रहा है. मंगलवार को दिल्ली क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अभी उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक घने कोहरे का साया रहने वाला है. भारतीय रेलवे ने बताया, कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. कई ट्रेनें 5 से 6 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. कड़ाके की सर्दी में ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियों का बुरा हाल है. कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों को काफी भारी पड़ रहा है. Weather Today: जबरदस्त ठंड और कोहरे के साथ आया नया साल, उत्तर भारत में बढ़ी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.
पंजाब, यूपी, एमपी, राजस्थान, चेन्नई, असम समेत कई राज्यों की ट्रेनें देरी से चल रही हैं और यात्री कड़ाके की ठंड में प्लेटफॉर्म पर गाड़ियों का इंतजार करने के लिए मजबूर हैं. अगर आप आज ट्रेन से सफर पर निकलने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, ताकि आपको स्टेशन पर बहुत अधिक समय तक इंतजार न करना पड़े.
कोहरे के चलते लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं. नीचे देखें लिस्ट.
- 20171 भोपाल-निज़ामुद्दीन
- 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन
- 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी
- 12001 रानीकमलापति भोपाल-नई दिल्ली
- 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो
- 12259 चेन्नई-नई दिल्ली
- 12801पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्स
- 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति
- 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स
- 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स
- 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस
- 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्स
- 12225 आज़मगढ़- दिल्ली कैफियत एक्स
- 12367 भागलपुर-आनंदविहार एक्स
- 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली
- 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्स
- 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी
- 12621 चेन्नई-नई दिल्ली
- 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली
- 12155 रानीकमलापति-निजामुद्दीन
- 15707 कटिहार-अमृतसरएक्स
- 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्स
- 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्स
- 14624 फिरोजपुर-सी
- 12413 अजमेर-कटरा एक्स
बता दें कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने से इन दिनों रेलगाड़ियों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में रेलवे की रफ्तार पर ब्रेक लगा हुआ है. ना सिर्फ ट्रेनें, बल्कि हवाई उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. घने कोहरे को देखते हुए परामर्श जारी किया गया है, जिसके तहत वाहन चालकों को ‘फॉग लाइट’ का उपयोग करने और यात्रियों को उड़ान, रेल और राज्य परिवहन की बसों के समय के बारे में जानकारी रखने की सलाह दी गई है.