Indian Railways: भारतीय रेल पर भी कोरोना का असर, कल से नहीं चलेंगी ये 16 स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
एक तरफ कोरोना काल में भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है वहीं दूसरी तरफ पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्व रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. ये सभी ट्रेनें सात मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. बता दें कि इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार, बंगाल और झारखंड के लिए हैं.
एक तरफ कोरोना काल में भारतीय रेलवे (Indian Railways) कई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चला रहा है वहीं दूसरी तरफ पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने कई ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूर्व रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. ये सभी ट्रेनें सात मई से अगले आदेश तक रद्द रहेंगी. बता दें कि इनमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड (Bihar, West Bengal and Jharkhand) के लिए हैं. दरअसल, कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के लगातार बढ़ते प्रकोप के कारण यात्रियों (Passengers) की संख्या में कमी दर्ज की गई है. ऐसी परिस्थितियों में इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. यह भी पढ़ें- Indian Railways: पिछले 10 दिन में भारतीय रेल ने महाराष्ट्र से 432 और दिल्ली क्षेत्र से 1166 स्पेशल ट्रेनों का किया परिचालन.
ईस्टर्न रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में इन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा को शुरू तो कर दिया गया लेकिन क्षमता के अनुसार यात्री नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर के बाद यात्रियों की संख्या काफी घट गई है जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है.
ईस्टर्न रेलवे का ट्वीट-
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द-
स्पेशल ट्रेन नंबर 02019 हावड़ा-रांची, 02020 रांची-हावड़ा, 02339 हावड़ा-धनबाद, 02340 धनबाद हावड़ा, 03027 हावड़ा-अजीमगंज, 03028 अजीमगंज-हावड़ा, 03047 हावड़ा-रामपुरहाट, 03048 रामपुरहाट-हावड़ा, 03187 सियालदह रामपुरहाट, 03188 रामपुरहाट-सियालदह, 03401 भागलपुर-दानापुर, 03402 दानापुर-भागलपुर, 03502 आसनसोल-हल्दिया, 03501 हल्दिया-आसनसोल.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले भी रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या के कारण 40 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया था. उत्तर पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, जिन ट्रेन को रद्द किया गया है उनमें जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर मंगलवार से न तो दिल्ली जाएगी और न ही आएगी. अधिकारी के अनुसार, इसके अलावा बठिण्डा -लालगढ स्पेशल, लालगढ-अबोहर स्पेशल, अबोहर-जोधपुर स्पेशल, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल, भिवानी-मथुरा स्पेशल व श्रीगंगानगर-रेवाडी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. ये सभी ट्रेन अगले आदेश तक रद्द रहेंगी.