भारत सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रही है. डॉक्टर, पुलिस, अलग-अलग स्थान के अधिकारीयों समेत आम इंसान इस लड़ाई में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में डटा हुआ है. देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, शहर में अपराध कम हो और लोगों की सुरक्षा के लिए मैदान में पुलिसबल दिन-रात तैनात है. ऐसे में लोगों की सेवा में जुटी पुलिस के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है, पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के COVID-19 से लड़ रहे पुलिस के जवानों के लिए 10000 पानी का बोतल हर दिन उपलब्ध कराने का फैसला किया है. रेलवे विभाग प्रत्येक दिन इस तरह से तपती गर्मी में तैनात पुलिस के जवानों को पिने का पानी उपबल्ध कराएगी.
बता दें कि रेलवे की ट्रेन भले ही पटरी पर न दौड़ रही हो लेकिन रेलवे विभाग लगातार काम कर रहा है. लॉकडाउन के दरम्यान पूर्व-मध्य रेल द्वारा रेलकर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षात्मक किट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करते हुए 14 अप्रैल से अब तक 55,263 मास्क और 6,408 लीटर सैनिटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. इसके अलावा कोच फैक्ट्री में आइसोलेशन वार्ड भी बनाने का काम भी लगातार जारी है.
कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के दौरान देश भर के लगभग 300 स्थानों से भोजन का वितरण किया गया. प्रतिदिन हजारों लोगों को गर्म पका हुआ भोजन खिलाने के लिए विभिन्न भारतीय रेल संगठन एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में देश भर में लगभग 300 स्थानों पर प्रतिदिन औसतन लगभग 50000 लोगों को आरपीएफ द्वारा भोजन दिया जा रहा है. भोजन कागज प्लेट के साथ और रात का भोजन पैकेट में वितरित किया जा रहा है साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा जा रहा है.