RRB NTPC Exam 2019: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फेक सर्कुलर, जानें सच्चाई
आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरुरी कहबर है. दरअसल सोशल मीडिया पर एनटीपीसी टियर- I परीक्षा से जुड़ी गलत जानकारियां तेजी से वायरल हो रही है.
RRB NTPC Exam 2019: आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जरुरी कहबर है. दरअसल सोशल मीडिया पर एनटीपीसी टियर-I परीक्षा (NTPC Tier-I Exam) से जुड़ी गलत जानकारियां तेजी से वायरल हो रही है. इसका एक फर्जी सर्कुलर/नोटिफिकेशन भी खूब शेयर किया जा रहा है, जो कि दिखने में बिल्कुल असली सा लग रहा है.
मिली जानकरी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने कोई नया नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है. हालांकि झूठे नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह परीक्षा 13 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही इसमें सीबीटी-2 (CBT 2) की तारीख भी बताई गई है और कहा गया है कि यह 23 मार्च से 30 अप्रैल तक होगी. Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना किसी परीक्षा के होगा चयन
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि आरआरबी ने ऐसा कोई नोटिफिकेशन महीन जारी किया है. हालांकि उन्होंने परीक्षा की तारीख और शेड्यूल को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के जरिए 1.3 लाख पदों को भरा जाएगा. जिसमें शामिल विभिन्न पदों के लिए 1.26 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. कुल रिक्तियों में से एक लाख पद लेवल-1 जबकि 30 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए हैं.
आरआरबी ने पहले ही कहा था कि परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) पर अंतिम फैसले के बाद ही सभी पदों पर होने वाले एग्जाम की डिटेल्स जारी किया जाएगी. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड के जूनियर इंजीनियर परीक्षा के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे, जिसके बाद भारतीय रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए नई एजेंसी की तलाश शुरू की.