अमेरिका से भारतीय मूल के CEO ने पिता के लिए UP पुलिस से लगाई मदद की गुहार, जानें क्या है पूरा मामला
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के एक सीईओ आयुष जायसवाल ने वाराणसी में रहने वाले अपने परिवार की सुरक्षा और मदद को लेकर यूपी पुलिस से सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है.
अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के एक सीईओ आयुष जायसवाल ने वाराणसी में रहने वाले अपने परिवार की सुरक्षा और मदद को लेकर यूपी पुलिस से सोशल मीडिया के जरिए मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया गया कि वाराणसी में कुछ लोग उनके पिता की संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. जिसको लेकर प उनके पिता ने स्थानीय पुलिस में शिकायत भी दी है. लेकिन पुलिस उनपर कार्रवाई नहीं कर रही है.
आयुष जायसवाल का पोस्ट वायरल होने के बाद यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है और मामले में FIR दर्ज कर ली. वराणसी जोन के उप-आयुक्त के अनुसार, यह मामला परिवार के बीच (शिकायतकर्ता और उसकी बहन के बेटे के बीच) विवाद का है और जांच जारी है. सहायक पुलिस आयुक्त को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच में बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़े: Video: यूपी पुलिस के कुत्ते जॉनी ने 48 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, हत्यारे और लूटे गए ट्रैक्टर को खोजने में की मदद
पिता के लिए बेटे ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार:
आयुष जायसवाल पेस्टो टेक CEO हैं
आयुष जायसवाल पेस्टो टेक (Pesto Tech) के सह-संस्थापक और सीईओ हैं और अमेरिका में रहते हैं. वहीं उनके पिता वाराणसी में है. लेकिन पिता को गुंडों द्वारा परेशान किए जाने को लेकर उनकी शिकायत पुलिस ने जब नहीं सूना तो उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और सोशल मीडिया के जरिए ही उन्होंने ने यूपी पुलिस से शिकायत की.