Indonesia: लापता पनडुब्बी की खोज के लिए भारतीय नौसेना आई आगे, DSRV विशाखापट्टनम से रवाना

नौसेना ने खुद जानकारी दी कि भारतीय नौसेना की डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) विशाखापट्टनम से प्रस्थान कर चुकी है. भारतीय नौसेना ने ट्वीट किया, "खोज और बचाव प्रयासों में इंडोनेशियाई नौसेना का समर्थन करने के लिए भारतीय नौसेना के डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) ने विशाखापत्तनम से प्रस्थान किया.

भारतीय नौसेना करेगी मदद (Photo: Twitter)

विशाखापट्टनम: इंडोनेशिया (Indonesia) में युद्धाभ्यास के दौरान बुधवार को बाली द्वीप के नजदीक से गायब हुई पनडुब्बी केआरआई नानग्गला 402 (KRI Nanggala 402) की खोज के लिए भारतीय नौसेना (Indian Navy) के डीप डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) को विशाखापट्टनम से भेजा गया है. भारतीय नौसेना ने बताया कि लापता पनडुब्बी को खोज के लिए इंडोनेशियाई नौसेना की मदद के लिए यह कदम उठाया गया है.

नौसेना ने खुद जानकारी दी कि भारतीय नौसेना की डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) विशाखापट्टनम से प्रस्थान कर चुकी है. भारतीय नौसेना ने ट्वीट किया, "खोज और बचाव प्रयासों में इंडोनेशियाई नौसेना का समर्थन करने के लिए भारतीय नौसेना के डीप सब्मरेजेज रेस्क्यू व्हीकल (DSRV) ने विशाखापत्तनम से प्रस्थान किया. संकट के इस क्षण में हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."

पनडुब्बी को खोजने में मदद करेगी भारतीय नौसेना

बता दें कि इंडोनेशिया की सेना ने बुधवार को बताया कि बाली द्वीप के करीब एक पनडुब्बी लापता हो गई है जिसमें 53 लोग सवार थे और इंडोनेशियाई नौसेना तलाशी अभियान में जुटी है. सेना प्रमुख हादी जहजंतो ने कहा कि केआरआई नानग्गला 402 बुधवार को एक प्रशिक्षण अभियान में हिस्सा ले रही थी और अब वह लापता है.

सेना प्रमुख हादी जाहजंतो ने कहा कि नौसेना ने पनडुब्बी की तलाश के लिए इलाके में जंगी पोत तैनात किए हैं. इस काम के लिए भारत, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से भी मदद गई मांगी है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि नौसेना का मानना है कि पनडुब्बी समुद्र तल में 700 मीटर की गहराई में डूब गई है.

Share Now

\