MiG-29K Fighter Crash: अरब सागर में क्रैश हुआ MiG 29 का ट्रेनर प्लेन, एक पायलट मिला दूसरे की तलाश जारी

भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एक ट्रेनर प्लेन मिग 29 (MiG-29K Trainer Aircraft) अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय नौसेना (Indian Navy) के मुताबिक, घटना जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हादसे के बाद मिग 29 में सवार एक पायलट को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है. फिलहाल अभी तक दूसरे पायलट की जानकारी नहीं मिल पाई है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, घटना के बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिया

नेवी का मिग29 क्रैश (Wikimedia Commons)

नई दिल्ली:- भारतीय नौसेना (Indian Navy) का एक ट्रेनर प्लेन मिग 29 (MiG-29K Trainer Aircraft) अरब सागर (Arabian Sea) के ऊपर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. भारतीय नौसेना (Indian Navy) के मुताबिक, घटना जानकारी मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. हादसे के बाद मिग 29 में सवार एक पायलट को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है. फिलहाल अभी तक दूसरे पायलट की जानकारी नहीं मिल पाई है. जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, घटना के बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिया.

बता दें कि इससे पहले भी मिग 29 के दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. मई महीने में पंजाब में नवांशहर के चुहारपुर गांव में भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें आग लग गई थी. लेकिन इस दौरान पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा. भारतीय वायु सेना का मिग 29 लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ये हैं भारतीय सेना के घातक हथियार, नाम सुनते ही खौफ खाते हैं चीन और पाकिस्तान.

ANI का ट्वीट:- 

जबकि इसी साल फरवरी महीने में नौसेना का एक मिग-29के विमान गोवा तट के पास अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. फाइटर प्लेन नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. यह सुबह करीब साढ़े दस बजे गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पिछले साल 16 नवंबर को, मिग-29के प्रशिक्षण विमान दक्षिण गोवा जिले के वरना गांव के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उस वक्त दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए थे. (भाषा इनपुट)

Share Now

\