इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज ने गया 'हर हर शंभू' गाना, एंटी इस्लाम कहे जाने पर दी सफाई
फरमानी नाज (Photo: ANI)

इंडियन आइडियल फेम फरमानी नाज (Farmani Naaz) शिव भक्ति गीत को लेकर विवाद के घेरे में हैं. 'हर हर शंभू' भजन गाने पर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज विवादों में आ गई हैं. कुछ मुस्लिम मौलवियों ने कथित तौर पर इसे 'इस्लामिक विरोधी' कहा, यह कहते हुए कि इस्लाम में गाना और नृत्य करना प्रतिबंधित है. फरमानी ने कांवड़ यात्रा में यह गाना गाया था.

फरमानी नाज को देवबंदी उलेमा ने नसीहत देते हुए कहा है कि इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए, ये इस्लाम के खिलाफ है. वहीं फरमानी ने कहा कि वे एक कलाकार हैं. फरमानी नाज ने मीडिया के सामने कहा कि कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है, वह कव्वाली गाती हैं, तो भक्ति गीत भी पसंद करती हैं.

हर हर शंभू गाने पर विवाद 

फरमानी नाज ने कहा, 'कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है, वह सबके लिए गाता है. फरमानी की मां का कहना है कि कांवड़ यात्रा में बेटी ने गाना गाया था. लेकिन उसे हर तरह के गाने गाने पड़ते हैं. अपने बच्चे को पालने के लिए तो उसे सब कुछ करना ही पड़ेगा. वह भजन भी गाती है. कव्वाली भी गाती हैं.

उन्होंने कहा, 'जब मैं गाती हूं तो बाकी सब भूल जाती हूं. यहां तक कि मोहम्मद रफी और मास्टर सलीम ने भी भक्ति गीत गाए. मुझे कभी कोई धमकी नहीं मिली, लेकिन अब विवाद हो रहा है.

पूरे विवाद में फरमानी नाज ने कहा कि हम गरीब लोग हैं. पति ने छोड़कर दूसरी शादी कर ली है. हम गाने गाकर ही परिवार चला रहे हैं. हम कभी यह सोचकर नहीं गाते कि हम किस धर्म से हैं. यूट्यूब पर हमारा कव्वाली का भी चैनल है. भक्ति का भी चैनल है. सभी तरह के गाने गाते हैं.