चुन-चुन कर होगा आतंकियों का सफाया, सेना ने बनाई 17 खूंखार आतंकियों की हिट लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में अमन शांति बहाल करने के लिए दहशतगर्दों का पूरा सफाया करने के उद्देश्य से सेना ने खतरनाक 15 आतंकियों की हिट लिस्ट बनाई है. खबरों की मानें तो सेना कि इस लिस्ट में शामिल आतंकी घाटी में काफी सक्रीय है. सेना की इस हिट लिस्ट में जाकिर मूसा, रियाज नायकू सहित कुल 17 कुख्यात आतंकवादियों के नाम शामिल हैं.

इंडियन आर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अमन शांति बहाल करने के लिए दहशतगर्दों का पूरा सफाया करने के उद्देश्य से सेना ने खतरनाक 15 आतंकियों की हिट लिस्ट बनाई है. खबरों की मानें तो सेना कि इस लिस्ट में शामिल आतंकी घाटी में काफी सक्रीय है. सेना की इस हिट लिस्ट में जाकिर मूसा, रियाज नायकू और अबू हनजाला सहित कुल 17 कुख्यात आतंकवादियों के नाम शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर : हिजबुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन के बेटे शकील को NIA ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने इस सूची को उच्चधिकारियों की बैठक और खुफिया एजेंसीयों के इनपुट के आधार पर बनाया है. सुरक्षाबलों के निशाने पर हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अंसार गजवा उल ¨हद के कमांडर शामिल हैं. इसमें हिज्बुल के आतंकी रियाज नायकू का नाम सबसे ऊपर है। नायकू घाटी में साल 2010 से सक्रिय है और हिज्बुल कमांडर है. हिज्बुल के A++ कैटिगरी के आतंकी सैफुल्लाह और जीनत उल इस्लाम का नाम भी सूची में है. जिला कमांडर श्रीनगर सैफुल्ला उर्फ मुसैब मलंगपोरा पुलवामा का रहने वाला है और यह घाटी में साल 2014 से सक्रिय है.

कुलगाम का जिला कमांडर हिलाल उर्फ अबु माज, अनतंनाग जिला कमांडर अशरफ मौलवी, बारामुला का जिला कमांडर आदिल भट उर्फ अबु उमेर भी सुरक्षाबलों के निशाने पर है. इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर कुपवाड़ा का जिला कमांडर मानन वानी उर्फ अबु हमजा, पुलवामा का जिला कमांडर फिरदौस उर्फ अबु हंजाला, शोपियां का जिला कमांडर मुश्ताक मीर, अनंतनाग का जिला कमांडर इदरीस भट, बांडीपोरा का जिला कमांडर सलीम  आदि शामिल है. जम्मू- कश्मीर: सेना की कर्रवाई से डरे कायर आतंकवादी, 24 घंटे में पुलिसकर्मियों के 9 परिजनों का किया अपहरण

गौरतलब हो कि घाटी में आतंक के सफाएं के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है. ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सेना ने अब तक कई शीर्ष आतंकी कमांडरों को मौत के घाट उतारा है. हाल ही में सेना ने A++ कैटेगरी के आतंकी सरगना अलताफ काचरू को मार गिराया था. काचरू बुरहान वानी का गुरू था. इसके बाद से आतंकी पुलिसवालों के परिवारों को निशाना बना रहे हैं. इस साल पहली जनवरी से लेकर अगस्त महीने तक मारे गए 121 के करीब आतंकियों में 100 स्थानीय नागरिक थे.

Share Now

\