श्रीनगर. कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है सैयद शाहिद यूसुफ को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पिछले साल एनआईए सलाउद्दीन के एक बेटे सैयद शाहिद को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.
खबरों के मुताबिक सलाउद्दीन के बेटे को एनआईए ने श्रीनगर के रामबाग इलाके से गिरफ्तार किया. वहीं सैयद सलाहुद्दीन के परिवार की बात करें तो उसके 4 बेटे और 2 बेटियां हैं. 4 बेटे और एक बेटी सरकारी नौकरी में हैं. जिसमें गिरफ्तार सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेरे कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडिकल असिस्टेंट है. जावेद यूसुफ एजुकेशन ऑफिस में कम्प्यूटर ऑपरेटर है.
आतंकी सरगना सैयद सलाहुद्दीन की एक बेटी सरकारी टीचर है. तो दूसरी बेटी आर्ट की टीचर है. 71 साल का भगौड़ा आतंकी सलाउद्दीन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहता है. सैयद सलाहुद्दीन हिजबुल के अलावा वह यूनाइटेड जिहाद काउंसिल भी चलाता है. आपको बता दें कि सैयद सलाहुद्दीन 1989 में उसकी गिरफ्तारी और रिहाई के दौरान हुई हिंसा और प्रदर्शनों के बाद उसने हिजबुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन किया.