श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुंहतोड़ जवाब पाने के बाद अब आतंकी कायराना हरकत करने लगे हैं. जब आमने-सामने की लड़ाई में गोलियां खाने वाले आतंकी अब पुलिसकर्मियों के परिजनों को अपना निशाना बना रहे हैं. बता दें कि आतंकवादियों ने बुधवार से गुरुवार रात के बीच कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से पुलिसकर्मियों के नौ परिजन को अगवा कर लिया है. आतंकियों ने इन्हें उनके घर से उठाकर ले गए.
आतंकियों कि इस हरकत के पीछे की मंशा का तो अब पता नहीं चला है लेकिन इसे आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें कि आतंकियों ने कुलगाम, अनंतनाग व पुलवामा इन तीन जिलों को अपना निशाना बनाया है. जिन लोगों का अपहरण किया गया है उनमे में एक डीएसपी व एक एसएचओ का भाई है. फिलहाल सुरक्षा बलों की ओर से सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है.
जिन्हें अगवा किया गया है उनका नाम जुबैर अहमद बट, आरिफ अहमद शंकर, फैजान अहमद मकरू, समर अहमद राठेर, गौहर अहमद मलिक, यासिर अहमद बट, नासिर अहमद, शब्बीर अहमद जरगर, आसिफ अहमद राठेर है. वहीं गुरुवार की शाम को सुरक्षा बलों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जहां फैसला किया गया था कि अगवा हुए लोगों का पता लगाने के लिए शुक्रवार सुबह ही बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.