जम्मू-कश्नमीर: पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और भारतीय सेना (Indian Army) उसकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी बैट (BAT) (बॉर्डर एक्शन टीम) की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए एनकाउंटर में 5-7 पाकिस्तानी सेना के बैट कमांडो/ आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर इन आतंकियों को ढेर करने के बाद भारतीय सेना ने उनके शवों को ले जाने के लिए पाकिस्तान सेना (Pakistan Army) से पेशकश की है. भारतीय सेना से पाकिस्तानी सेना को शवों को ले जाने के लिए सफेद झंडे के साथ आने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि अभी तक पाकिस्तान की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.
भारतीय सेना ने 5-7 आतंकियों को किया ढेर-
Indian Army: Have offered Pakistan Army to take over the dead bodies(of 5-7 Pak BAT army regulars/terrorists). Pakistan Army has been offered to approach with white flag and take over the dead bodies for last rites,they are yet to respond. pic.twitter.com/x1mF7yHSyv
— ANI (@ANI) August 4, 2019
बता दें कि भारतीय सेना ने घुसपैठियों को ढेर करने के बाद शवों की तस्वीर भी जारी की थी. हालांकि शनिवार को पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि एलओसी पर भारतीय सेना कथित तौर पर क्लस्टर बम का इस्तेमाल कर रही है. पाकिस्तान के इस आरोप के जवाब में भारतीय सेना ने कहा कि उनके द्वारा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही है घुसपैठ की कोशिशों के कारण पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की जा रही है. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने लगाया क्लस्टर बम के इस्तेमाल का आरोप, भारतीय सेना ने 'दुष्प्रचार' बताते हुए नकारा
भारतीय सेना ने कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिशें हो रही हैं और आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल, बैट कमांडों को ढेर कर उनके शवों को ले जाने के भारतीय सेना के प्रस्ताव का पाकिस्तानी सेना क्या जवाब देती है, इसका इंतजार है.