उरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने किया नाकाम
भारतीय सेना (Photo Credits-PTI)

भारतीय सेना (Indian Army) ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर (Uri Sector) में आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया. भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात सेना ने जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) द्वारा समर्थित आतंकवादियों (Terrorists) की घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. आतंकवादियों की घुसपैठ को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की सेना की चौकियों से भारी गोलीबारी (Heavy Firing) भी की गई.

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना की कोशिश जम्मू और कश्मीर में हिंसा बढ़ाने के लिए भारत (India) में आतंकवादियों के एक समूह को भेजने की थी. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से ऐसी किसी भी तरह की गतिविधि से निपटने के लिए भारतीय सेना हाई अलर्ट (High Alert) पर है. यह भी पढ़ें- 15 अगस्त को लेकर मुंबई-दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनो की सुरक्षा बढ़ाई गई

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया है, जिसके बाद से ही वहां सेना अलर्ट पर है.