ईटानगर: भारतीय सेना (Indian Army) को अरूणाचल प्रदेश में द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के दौरान गिरे अमेरिकी वायुसेना के एक जहाज का मलबा मिला है. खोजी दल को किसी लड़ाकू विमान के पुर्जे जैसी दिखने वाला मलबा बर्फ के काफी नीचे दबी मिली है. बताया जा रहा है कि जिस जगह यह मलबा मिला है वह बहुत दुर्गम है और वहां मुश्किल से ही कोई कभी पहुंचता है. इसके अलावा घनी झाडि़यां होने के कारण वायुमार्ग से भी यह इलाका कटा रहता है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारतीय सेना के 12 सदस्यीय गश्ती दल ने पुलिस के साथ मिलकर बीते शनिवार को अरूणाचल प्रदेश के रोइंग जिले से अमेरिकी वायुसेना के एक विमान का मलबा खोज निकाला था. यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय का है. सेना के गश्ती दल को विमान का मलबा पांच फुट नीचे बर्फ में दबा मिला.
बयान के मुताबिक मलबे के बारे में निचले दिबांग जिले के स्थानीय पर्वतारोहियों से पुलिस के जरिए मिली जानकारी के आधार पर सेना के एक विशेष गश्ती दल को रोइंग से 30 किलोमीटर दूर घने जंगलों और बर्फीले इलाके में भेजा गया. गश्ती दल को मलबे को खोज निकालने में आठ दिन लग गए.
यह भी पढ़े- भारत और ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने समुद्र में दिखाया दमखम, देखें Video
विमान के पुराने मलबे और युद्ध में इस्तेमाल हुई चीजों के बरामद होने से कुछ अहम ऐतिहासिक जानकारियां मिलने की संभावना है. आपको बता दें कि वर्ष 1939 में शुरू हुआ द्वितीय विश्व युद्ध 1945 मे समाप्त हुआ था. इसमें अमेरिका, फ्रांस जैसे देशो की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी. इसमें कई लाख लोग मारे गए थे.