भ्रष्टाचार के आरोप में सेना के कर्नल को 5 साल की जेल, 10 लाख रुपये का ठोका जुर्माना
भारतीय सेना (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली: सेना के एक कर्नल (Army Colonel) पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप लगा हैं. जनरल कोर्ट मार्शल (GCM) ने दोषी साबित होने के बाद सैन्य अफसर को पांच साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है, साथ ही 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नल वीपीएस नरुला (VPS Narula) गुवाहाटी के पास नारंगी मिलिट्री स्टेशन (Narangi Military Station) में स्टेशन स्टाफ ऑफिसर (एसएसओ) के रूप में तैनात थे. उन्हें आठ आरोपों में दोषी पाया गया, जिनमें से पांच भ्रष्टाचार के मामलें है और एक मामला लेबरों के अनुचित उपयोग का है. अब कर्नल वीपीएस नरुला को कोर्ट मार्शल (Court Martial) का सामना भी करना पड़ेगा.

हालांकि जांच के दौरान कर्नल नरुला ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया. लेकिन सभी सबूत उनके खिलाफ थे. और आरोपों की पुष्टी करने के लिए काफी थे. जम्मू-कश्मीर: ट्रक में सवार होकर श्रीनगर जा रहे आतंकियों ने किया पुलिस पर हमला, मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई महीने में नौसेना ने अपने तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सामान्य कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला सुनाया था. इन अधिकारियों के खिलाफ यह प्रक्रिया वर्ष 2016 में युद्धपोत ‘आईएनएस बेतवा’ से जुड़े एक दुर्घटना मामले की उच्चस्तरीय जांच में कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही का दोषी पाए जाने पर शुरू की गई.

दरअसल पांच दिसंबर 2016 को मुंबई स्थित एक ‘ड्राई डॉक’ में ब्रह्मपुत्र श्रेणी का गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट पलट गया था. इस दुर्घटना में नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी. 3850 टन वजनी गाइडेड मिसाइल फ्रिगेड ‘अनडॉकिंग’ के समय पलट गया था. यह भारतीय नौसेना के इतिहास में अपने तरह की पहली ऐसी दुर्घटना थी, जिस वजह से भारतीय नौसेना को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था.