फ्रांस में भारतीय वायुसेना (IAF) के वाइस चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Vice Chief Air Marshal RKS Bhadauria) ने लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी. एयर मार्शल भदौरिया ने उड़ान भरने के बाद कहा भारत के लिए रणनीतिक तौर पर राफेल विमान (Rafale) बेहद अहम साबित होगा. राफेल और सुखोई की जोड़ी किसी भी मुश्किल समय में दुश्मन को परेशान करने के लिए काफी है. एयर मार्शल भदौरिया ने उड़ान के बाद कहा, 'राफेल में उड़ान भरना काफी सुखद अनुभव था.
एयर मार्शल भदौरिया ने काफी कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा कि राफेल को वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद हम इसका शानदार प्रयोग कर सकेंगे. भदौरिया ने कहा कि अगर तकनीक और हथियार की बात करें तो यह गेम चेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा राफेल और सुखोई विमान एक साथ ऑपरेट होने पर दुश्मन अपनी औकात में रहेंगे. उन्होंने कहा फिर पाकिस्तान दोबारा अपनी नापाक हरकत नहीं कर पाएगा.
यह भी पढ़ें:- कश्मीर मसले पर फारुक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा, बातचीत के जरिए सुलझाएं
IAF Vice Chief Air Marshal RKS Bhadauria: It was a very good experience, we'll have many lessons to take home in terms of how to best utilize Rafale once it is inducted into our Air Force, & how the combination can be with Su-30, another potent & important fleet in our Air Force. pic.twitter.com/DIvp0FlBgh
— ANI (@ANI) July 11, 2019
गौरतलब हो कि एयर मार्शल ने वायु सेना में कई अहम पदों पर सेवा दी है. एयर मार्शल भदौरिया रूस में भारतीय दूतावास में ‘एयर अताशे’ भी रहे हैं. वायु सेना का उप प्रमुख बनने से पहले वह प्रशिक्षण कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ थे. उप वायु सेना प्रमुख को उनके करियर के दौरान परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया है.