रातभर चलेगा लापता एयरक्राफ्ट AN-32 को खोजने का काम, वायुसेना के साथ आर्मी भी सर्च ऑपरेशन में शामिल

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एएन-32 (AN-32) परिवहन विमान का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि वायुसेना अपने लापता विमान को खोजने के लिए सभी प्रमुख संसाधनों का उपयोग कर रही है.

एएन-32 (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एएन-32 (AN-32) परिवहन विमान का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि वायुसेना अपने लापता विमान को खोजने के लिए सभी प्रमुख संसाधनों का उपयोग कर रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक खोजी अभियान रातभर जारी रहेगा. सर्च अभियान में इंडियन आर्मी भी शामिल है. सुखोई -30 (Sukhoi-30) लड़ाकू विमान और सी-130 स्पेशल ऑप्स विमान पहले ही लापता एयरक्राफ्ट को ढूढने के काम में लगे है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायु सेना के हवाले से बताया है कि दोपहर 1 बजे से संपर्क टूटने के बाद लापता चल रहे एएन-32 एयरक्राफ्ट के लिए सर्च ऑपरेशन रातभर चलेगा. भारतीय सेना जमीन पर और आईएएफ हवा से खोज अभियान जारी रखेगी. हालांकि दुर्घटना स्थल के संभावित स्थान की कुछ रिपोर्टें प्राप्त हुईं हो लेकिन अभी तक किसी भी मलबे को नहीं देखा गया है.

गौरतलब हो कि भारतीय वायुसेना का रूस निर्मित एएन-32 एयरक्राफ्ट सोमवार दोपहर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद लापता हो गई. इस विमान में आठ क्रू मेंबर सहित कुल 13 लोग सवार थे. विमान ने अरुणाचल प्रदेश के मेनचुका एडवांस्ड लैडिंग ग्राउंड के लिए जोरहाट से दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी और करीब एक बजे उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया.

यह भी पढ़े- वायुसेना का AN-32 विमान लापता, 8 क्रू मेंबर समेत कुल 13 लोग सवार, सर्च ऑपरेशन जारी

गुवाहाटी में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पी खोंगसाई ने कहा कि लापता विमान को खोजने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस काम में सेना, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस और अरुणाचल प्रदेश पुलिस शामिल है. आपको बता दें कि जहां से एएन-32 लापता हुआ है (मेनचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड) वह चीन के बॉर्डर के समीप है.

Share Now

\