IAF Agnipath Recruitment: इंतजार खत्म! वायु सेना ने जारी की 'अग्निपथ' भर्ती योजना की पूरी डिटेल, मिलेंगी ये सुविधाएं
भारतीय वायु सेना ने 'अग्निपथ' भर्ती योजना पर विवरण जारी किया है. इसमें भर्ती की पूरी प्रक्रिया बताई गई है. अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी. ये सुविधाएं एक रेगुलर सैनिक को मिलती हैं.
Agnipath Scheme: भारतीय वायु सेना ने 'अग्निपथ' भर्ती योजना पर विवरण जारी किया है. इसमें भर्ती की पूरी प्रक्रिया बताई गई है. अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी. ये सुविधाएं एक रेगुलर सैनिक को मिलती हैं. Agnipath Protest: अग्निपथ विरोधी प्रदर्शन को लेकर 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज, 133 गिरफ्तार
विवरण में बताया गया है कि अग्निवीरों को सेवा काल के दौरान ट्रैवल एलाउंस मिलेगा. इसके अलावा उन्हें साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी. उनके लिए मेडिकल लीव की व्यवस्था अलग है. अग्निवीरों को सीएसडी कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी.
वायुसेना में इनकी भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी. अग्निवीरों का एक अलग रैंक होगा जो मौजूदा रैंक से अलग होगा. अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा. जिन अग्निवीरों की वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावक से अपने नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करवाना होगा.
चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों 25 फीसदी अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में शामिल कर लिया जाएगा. इन 25 फीसदी अग्निवीरों की नियुक्ति सेवा काल में उनके सर्विस के परफॉर्मेंस के आधार पर की जाएगी. बाकि के 75 फीसदी अग्निवीरों की सेवा 4 साल बाद समाप्त हो जाएगी.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ऐलान के बाद से ही अग्निपथ स्कीम को लेकर युवाओं में संशय की स्थित है. यह पिछली व्यवस्था से कितना अलग है? इसके तहत भर्तियां कैसे होंगी? ऐसे सभी सवालों के जवाब देने के लिए भारतीय वायुसेना ने यह विवरण जारी किया है.