वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान पंजाब के नवांशहर में क्रैश, पायलट सुरक्षित, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश
क्षतिग्रस्त हुआ मिग-29 विमान (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का लड़ाकू विमान मिग-29 (Mig-29) शुक्रवार सुबह पंजाब (Punjab) में क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि जालंधर (Jalandhar) के पास नवांशहर (Nawanshahr) में वायुसेना के बेस से ट्रेनिंग मिशन के लिए उड़े मिग-29 विमान में अचनक कोई तकनीकी खामी आ गई, जिस वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गलीमत रही कि समय पर पायलट (Pilot) सुरक्षित बाहर निकल आया. मौके पर वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है.

भारतीय वायु सेना (IAF) ने बताया कि जालंधर के पास वायुसेना के बेस से ट्रेनिंग मिशन पर गया मिग-29 विमान आज क्रैश हुआ. विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस वजह से पायलट का विमान पर से नियंत्रत खो गया. हालांकि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. आईएएफ ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी (Court of Inquiry) का आदेश दे दिया गया है. पाकिस्तानी वायुसेना में भर्ती हुआ पहला हिंदू, सोशल मीडिया पर छाए राहुल देव

घटनास्थल की तस्वीरें-

नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर विनय बुबलानी (Vinay Bublani) ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान यहां खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी तकनीकी समस्याओं के कारण वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की सिक्किम में अपात लैंडिंग कराई गई थी. एमआई-17 हेलीकॉप्टर सिक्किम में चाटेन से लेकर मुकुतांग तक नियमित मेंटनेंस पर था. इसमें सवार वायुसेना के चार और भारतीय सेना के दो कर्मी सुरक्षित है. हालांकि हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है.