
India Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मई महीने को लेकर एक गंभीर चेतावनी जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है और हीटवेव (लू) के दिन भी ज्यादा हो सकते हैं. ऐसे में आम लोगों को गर्मी से सावधान रहने की जरूरत है, खासकर उन राज्यों में जहां पहले से ही पारा चढ़ा हुआ है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि अप्रैल 2025 में देश में मौसम का असामान्य रूप देखने को मिला. पूरे देश में अप्रैल का अधिकतम तापमान 8वां सबसे अधिक और न्यूनतम तापमान 9वां सबसे अधिक रहा.
यह अप्रैल 1901 के बाद से 50वां सबसे सूखा अप्रैल रहा, लेकिन दक्षिण और मध्य भारत में अच्छी बारिश दर्ज की गई. दक्षिण भारत में अप्रैल की 13वीं सबसे ज्यादा बारिश हुई. मध्य भारत ने रिकॉर्ड की गई 28वीं सबसे ज्यादा अप्रैल वर्षा देखी.
हीटवेव के दिन बढ़े, सबसे ज्यादा असर राजस्थान-गुजरात में
इस साल अप्रैल में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़े. कई राज्यों में हीटवेव के दिन सामान्य से कहीं ज्यादा रहे. राजस्थान और गुजरात में 6 से 11 हीटवेव दिन रिकॉर्ड हुए, जबकि औसत केवल 2-3 दिन होता है. पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 4-6 हीटवेव दिन रहे. महाराष्ट्र और आस-पास के क्षेत्रों में औसत से थोड़ी कम हीटवेव रही. 3 से 10 अप्रैल के बीच गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल में बड़ी हीटवेव दर्ज की गई थी.
Heatwave Alert: अगर कोई तेज धूप में बेहोश हो जाए तो क्या करें? जानिए आसान स्टेप्स में.
मई में और बढ़ेगी गर्मी, लू के दिन भी बढ़ेंगे
IMD की चेतावनी के अनुसार मई में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा, खासकर उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत में. न्यूनतम तापमान भी ऊंचा रहने की संभावना है, जिससे रातों में भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. लू के दिनों में 1 से 4 दिन की बढ़ोतरी हो सकती है.
हीटवेव संभावित क्षेत्र
मई महीने में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, गुजरात, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में हीटवेव के अधिक दिन देखने को मिलेंगे.
बारिश का हाल: उत्तर भारत में राहत, बाकी जगह सूखा
उत्तर भारत में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, जो औसतन 64.1 मिमी से ऊपर रह सकती है. जबकि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत में बारिश सामान्य से कम रहेगी. अन्य क्षेत्रों में बारिश सामान्य या उससे अधिक रह सकती है.
समुद्री परिस्थितियां बनी हुई हैं सामान्य
ENSO (एल नीनो/ला नीना) की स्थिति न्यूट्रल बनी हुई है. इंडियन ओशन डाइपोल (IOD) भी न्यूट्रल फेज में है. इसका मतलब यह है कि अभी कोई बड़ा वैश्विक समुद्री प्रभाव मौसम पर नहीं पड़ रहा है, इसलिए गर्मी स्थानीय कारणों जैसे सूखा, कम बादल और भूमि तापमान से हो रही है.
गर्मी से बचाव के आसान उपाय
- दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें.
- पर्याप्त पानी पीते रहें, नारियल पानी या नींबू पानी लें.
- बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें.
- हल्के, सूती कपड़े पहनें और छाते/टोपी का उपयोग करें.
- लू लगने के लक्षण दिखें तो तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें.
मई में बढ़ेगी गर्मी, रहिए तैयार
IMD की रिपोर्ट से यह साफ है कि मई 2025 में गर्मी और लू से राहत नहीं मिलने वाली. तापमान बढ़ेगा, और कई राज्यों में स्वास्थ्य संकट खड़ा हो सकता है. समय रहते सावधान रहना, खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए, बेहद जरूरी है.