मोदी कैबिनेट ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को दी मंजूरी, देश के पहले CDS होंगे फोर स्टार जनरल

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि इस पद पर आने वाला अधिकारी एक फोर स्टार जनरल होगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य मामलों के विभाग का प्रमुख भी होगा.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को कई अहम फैसले लिए. कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को कैबिनेट फैसलों की जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया, सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि इस पद पर आने वाला अधिकारी एक फोर स्टार जनरल होगा. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सैन्य मामलों के विभाग का प्रमुख भी होगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने गृह मंत्रालय में हुई हाई लेवल मीटिंग में CCS की रिपोर्ट पेश की थी. इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के लिए मौजूदा आर्मी चीफ प्रमुख जनरल बिपिन रावत का नाम सबसे ऊपर है. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति का मकसद भारत के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बढ़ाना है. मिली जानकारी के मुताबिक CDS सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को रिपोर्ट करेंगे.

पहले CDS होंगे फोर स्टार जनरल-

बता दें, इस साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से CDS के पद ऐलान किया था.  ताकि तीनों सेनाओं के बीच उचित तालमेल रहे. बता दें कि अमेरिका, चीन, यूनाइटेड किंगडम, जापान सहित दुनिया के कई देशों के पास चीफ ऑफ डिफेंस जैसी व्यवस्था है.

Share Now

\