लंदन दूतावास के बाहर हुई हिंसा को भारत ने बताया 'अस्वीकार्य', पाकिस्तानी समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा
भारत ने बुधवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है. जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा ख़त्म किये जाने के विरोध में ब्रिटिश पाकिस्तानी समूहों के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने जमा हुए.
नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को लंदन (London) में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है. जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा ख़त्म किये जाने के विरोध में ब्रिटिश पाकिस्तानी समूहों के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारी लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने जमा हुए. बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग की इमारत पर अंडे, टमाटर, पत्थर, स्मोक बम और बोतल फेंकी, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इस घटना को ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए कहा, "एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी बार है कि इस तरह की घटना से हमारे मिशन की सुरक्षा और सामान्य कामकाज प्रभावित हुआ है. हम इन घटनाओं को अस्वीकार्य मानते हैं और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कि यूके सरकार से आग्रह करते है. और भारतीय मिशन के सामान्य कामकाज और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील करते है.
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के खिलाफ पाकिस्तानी समूहों के हजारों प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग के सामने उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान हुई झड़प के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़े- Video: लंदन में बदतमीजी पर उतरे पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी..
धारा-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को खत्म करने के खिलाफ पाकिस्तानी समूह, सिख और कश्मीरी अलगाववादी समूहों ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने विरोधी प्रदर्शन किया था. इस दौरान भारतीय नागरिकों से मारपीट भी की गई थी. इस मसले पर पीएम मोदी ने ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन से फोन पर बात भी की.