Coronavirus: देश में COVID-19 का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 24,879 नए मामले आए सामने, 487 की मौत, कुल संख्या 7,67,296 हुई
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरूवार यानि आज जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) द्वारा गुरूवार यानि आज जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आकड़ों के अनुसार देश में आज कोरोना महामारी के 24 हजार 8 सौ 79 नए मामले सामने आए हैं और 4 सौ 87 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना महामारी से संक्रमित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 67 हजार 2 सौ 96 हो गई है. देश में इस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 2 लाख 69 हजार 7 सौ 89 है. इसके अलावा इस महामारी के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 21 हजार 1 सौ 29 हो गई है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 4 लाख 76 हजार 3 सौ 78 लोग ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के अनुसार देश में 8 जुलाई तक कोरोना महामारी के लिए कुल 1 करोड़ 7 लाख 40 हजार 8 सौ 32 सैंपल का टेस्ट किया गया है. इनमें से 2 लाख 67 हजार 61 सैंपल का टेस्ट बुधवार (कल) किया गया. देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं. यहां कोरोना महामारी से पीड़ितों की संख्या 2 लाख 23 हजार पर पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1 सौ 98 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 9 हजार 4 सौ 48 हो गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 6 और लोगों की हुई मौत, 173 नए मामले आए सामनें
वहीं बात करें पूरी दुनिया में तो इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.20 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 5.46 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, वहीं इस महामारी को 69 लाख से अधिक लोग अबतक मात देने में कामयाब हुए हैं.