Coronavirus Cases in India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 67,708 मामले दर्ज, एक दिन में 680 संक्रमितों की हुई मौत, देश में सक्रिय मामलों की संख्या हुई 8.12 लाख के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने का समय अब बढ़कर 70.4 दिन हो गया है. जबकि अगस्त के मध्य में यह समय 25.5 दिन था. 15,54,389 मामलों के साथ महाराष्ट्र में सबसे बुरी स्थिति बनी हुई है. यहां 40,859 मौतें हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है.
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत (India) में कोविड-19 (COVID19) के मामलों के दोगुने होने का समय अब बढ़कर 70.4 दिन हो गया है. जबकि अगस्त के मध्य में यह समय 25.5 दिन था. मंत्रालय ने ट्वीट किया, "यह दैनिक नए मामलों में आ रही भारी गिरावट और कुल मामलों के दोगुना होने के समय में हो रही वृद्धि को बताता है." जबकि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,708 नए मामले और 680 मौतें दर्ज हुईं हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 73,07,097 हो गई है.
मंत्रालय ने ट्वीट में एक ग्राफ भी साझा किया, जिसमें 18 अगस्त को भारत में मामलों की संख्या दोगुनी होने का समय 27.7 दिन था, 30 अगस्त को 32 दिन, 17 सितंबर को 35.6 दिन, 2 अक्टूबर को 51.4 दिन और 14 अक्टूबर को 70.4 दिन हो गया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल मामलों में से 8,12,390 सक्रिय मामले हैं. 63,83,441 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,11,266 इस वायरस के कारण जिंदगी की जंग हार चुके हैं. देश में रिकवरी दर 87.36 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है.
15,54,389 मामलों के साथ महाराष्ट्र में सबसे बुरी स्थिति बनी हुई है. यहां 40,859 मौतें हो चुकी हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है. महाराष्ट्र और कर्नाटक के मामलों की संख्या देश के कुल मामलों की संख्या के आधे से अधिक है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बुधवार को एक ही दिन में 11,36,183 नमूनों का परीक्षण किया गया, जो अब तक नमूनों की कुल संख्या 9,12,26,305 हो गई है. दो महीने बाद मंगलवार को दैनिक मामलों की संख्या 60,000 से नीचे चली गई थी.