देश में कोरोना के 6.48 लाख से ज्यादा मामले, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22,771 नए केस आए सामने
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 22,771 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,315 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में इस घातक वायरस की वजह से 442 लोगों की मौत हुई है, इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या 18,655 पर पहुंच गई है. इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 3,94,227 हो गई है.

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख पार पहुंच चुका है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर 5 लाख से अधिक की मौत हो चुकी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना वायरस विश्व के 213 देशों और क्षेत्रों में फैल चुका है. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे (4th) नंबर पर है. कोरोना के 28 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. अपने राज्य में कोरोना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 22,771 नए केस-

देशभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों में रोजाना भारी उछाल देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (Maharashtra) से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 6,364 नए मामले सामने आए और 198 मौतें हुईं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,92,990  हो गई है, जिसमें 1,04,687 डिस्चार्ज, 79,911 सक्रिय मामले और 8,376 मौतें शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Worldwide COVID-19 Pandemic Update: दुनियाभर में कोरोना के आंकड़े 1.1 करोड़ के पार, संक्रमण से मरनें वालों की संख्या 5.24 लाख से अधिक. 

बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 हजार के पार पहुंच चुकी है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2,520 नए मामले सामने आये जिससे शहर में इसके कुल मामले बढ़कर 94,000 से अधिक हो गए. शुक्रवार रात दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 94,645 थी. राजधानी में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,923 हो गई है.