Indian Railways: नई 80 पैसेंजर ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग आज से शुरू, इस तरह से मिल सकता है कंफर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Photo Credits: PTI)

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली 80 नई पैसेंजर ट्रेनों (80New Special Trains) के लिए यात्रि आज 10 सितंबर से रिजर्वेशन बुक कर सकेंगे. नई 80 स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू होने अब स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी बढ़कर कुल 310 हो जाएगी. दरअसल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इसी दौरान से कई सभी यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं. लेकिन इस बीच रेलवे विभाग ने लोगों की मुश्किलों को दूर करने लिए कई स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की थी. उसके बाद 230 स्पेशल ट्रेन चलाई गई. लेकिन बाद में 80 ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ा दिया.

बता दें कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने जानकारी देते हुए बताया था कि 12 सितंबर से 80 नयी ट्रेने चलेंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना दिन में बाद में जारी की जाएगी. पैसेंजर इन ट्रेनों में सफर करने के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कर सकते हैं. वहीं विंडो और ऐप के माध्यम से भी पैसेंजर अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं.

रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था इन ट्रेनों को सबसे अधिक मांग वाली रूट के लिए शुरू किया गया है. सफर करने के लिए यात्री के पास कंफर्म टिकट होना अनिवार्य है. वहीं कन्फर चार्ट ट्रेन की रवानगी से ठीक 4 घंटे पहले जारी किया जाएगा. इसके अलावा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.