COVID-19 Updates: भारत कोरोना की दूसरी लहर के बीच में, त्योहारों से पहले वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाना जरुरी- केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में पिछले हफ्ते आए कोरोना वायरस के कुल नए मामलों में करीब 68 फीसदी मामले केरल से हैं. गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फ़िलहाल भारत कोरोना की दूसरी वेव के बीच हैं. अभी देश में केवल 38 जिलों में प्रतिदिन 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है.

कोरोना वार्ड (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने बताया कि देश में पिछले हफ्ते आए कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल नए मामलों में करीब 68 फीसदी मामले केरल से हैं. गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फ़िलहाल भारत कोरोना की दूसरी वेव के बीच हैं. अभी देश में केवल 38 जिलों में प्रतिदिन 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है. Health Tips: कोरोना के बीच डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित निपाह वायरस बन सकता है बड़ा खतरा, ऐसे करें इन बीमारियों से अपना बचाव

स्वास्थ्य सचिव  ने कहा “देश के कुल सक्रिय मामलों के 61 फीसदी केरल और महाराष्ट्र में 13 फीसदी हैं. कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में 10,000 से ज़्यादा और 50,000 से कम सक्रिय मामले हैं.” उन्होंने कहा “आने वाले त्योहारों के दिनों से पहले हमें टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाना होगा. हमने देश में अब तक वैक्सीन की 72 करोड़ डोज़ लगा दी हैं. मई में हम औसतन 20 लाख टीके प्रतिदिन लगाते थे, आज सितंबर में हम 78 लाख टीके प्रतिदिन औसतन लगा रहे हैं.”

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने कहा “अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 58 फीसदी लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, इनमें 18% लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है.” उन्होंने कहा “हम सक्रिय रूप से बच्चों पर वैक्सीन के संभावित इस्तेमाल की वैज्ञानिक पुष्टि की दिशा में काम कर रहे हैं. बच्चों में संभावित इस्तेमाल के लिए एक वैक्सीन उपलब्ध हुई है. स्कूल खोलने के लिए बच्चों को वैक्सीन लगे ये मापदंड दुनिया में कोई नहीं मानता है.”

उल्लेखनीय है कि सितंबर महीने की शुरुआत के बाद से भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है. गुरुवार को 24 घंटों के दौरान भारत में 43,263 नए संक्रमण के मामले सामने आए है. जबकि सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.19 प्रतिशत हैं. भारत में वर्तमान में 3,93,614 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर घटकर 97.48 प्रतिशत हो गई हैं. देशभर में अभी तक कुल 3,23,046,18 मरीज स्वस्थ हुए. पिछले 24 घंटों के दौरान 40,567 रोगी स्वस्थ हुए है. संक्रमण से 338 लोगों की और मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,41,749 हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.43% है, जो पिछले 73 दिनों से 3% से कम है. दैनिक पॉजिटिविटी दर भी पिछले दस दिनों से 3 प्रतिशत से कम (2.38%) है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 71.65 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं.

Share Now

\