India Exceeds 3 Crore COVID-19 Tests: भारत में अबतक 3 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए, मृत्यु दर में गिरावट जारी
कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोविड-19 (COVID-19) की टेस्टिंग का आंकड़ा तीन करोड़ के पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)  ने सोमवार को कहा कि भारत अब तक देश भर में तीन करोड़ COVID-19 परीक्षणों को पार कर चुका है. मंत्रालय ने देश भर में किए गए कोरोना वायरस टेस्ट का एक ग्राफ साझा किया और कहा कि इससे COVID-19 पॉजिटिव मामलों की शीघ्र पहचान और में मदद मिली है. पिछले दो हफ्तों में परीक्षण की गति बेहद तेज रही. इनमें 15 अगस्त तक 2.93 करोड़ जांच दर्ज हो चुकी है और अगले दो दिन में 7 लाख परीक्षण करवाए जाने का अनुमान है. 15 दिन पहले भारत में 2 करोड़ टेस्ट करवाने का रिकॉर्ड बनाया था.

भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या रविवार को 63,489 COVID-19 मामलों के एक दिन के स्पाइक के साथ 26 लाख के करीब पहुंच गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कुल कोरोना वायरस के मामले 25,89,682 तक पहुंच गए. 16 अगस्त तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 49,980 हो गई. इस बीच, देश में कोरोना से ठीक होने वालो की संख्या रविवार को बढ़कर 18,62,258 हो गई. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Update: दुनियाभर में 28 कोरोना वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल जारी, 6 अंतिम चरण में.

स्वास्थ्य मंत्रालय का ट्वीट:

कोरोना को लेकर भारत में मृत्युदर घटकर 1.93 फीसदी हुई पर पहुंच गई है. भारत उन देशों में से एक है, जहां कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है. इस बीच, भारत में COVID-19 रिकवरी दर में सुधार हुआ है और यह 71.91 प्रतिशत तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टेस्टिंग में आई तेजी से रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. देश में टेस्टिंग की गति लगातार बढ़ाई जा रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. मंत्रालय ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका में मृतक संख्या 50,000 के पार पहुंचने में 23 दिन का वक्त लगा, ब्राजील में 95 दिन और मेक्सिको में 141 दिन में मृतक संख्या इससे अधिक हुई. भारत में मृतक संख्या इतनी होने में 156 दिन लगे."