भारत ने तुर्की को दिया बड़ा झटका; Celebi Airport सर्विसेज का लाइसेंस किया कैंसिंल; देश के सभी एयरपोर्ट से होगी छुट्टी
Representational Image | PTI

भारत सरकार ने तुर्की की एयरपोर्ट ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है. यह कंपनी देश के कई बड़े हवाई अड्डों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई पर यात्रियों, कार्गो और एयरसाइड ऑपरेशन्स जैसे अहम कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रही थी. सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि भारत अब तुर्की से सख्ती से निपटने के मूड में है.

तुर्की का पाकिस्तान प्रेम बना वजह

इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह तुर्की का खुला पाकिस्तान समर्थक रुख है. हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. लेकिन तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देते हुए, भारत की सैन्य कार्रवाई की निंदा की और पाकिस्तान को ड्रोन जैसे सैन्य उपकरणों की आपूर्ति भी की. इससे भारत में नाराजगी बढ़ी और तुर्की के खिलाफ सार्वजनिक गुस्सा भी देखने को मिला.

तुर्की की कंपनी की भारत से छुट्टी

शिवसेना विधायक ने भी उठाई थी मांग

कुछ दिन पहले ही शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने एयरपोर्ट अधिकारियों को पत्र लिखकर सेलेबी कंपनी की सेवाएं रद्द करने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि जब तुर्की भारत के सबसे संवेदनशील इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में काम कर रही कंपनियों को चला रहा है, और वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.

सेलेबी की मौजूदगी कितनी बड़ी थी भारत में?

सेलेबी कंपनी 9 बड़े भारतीय हवाई अड्डों पर काम कर रही थी. इसमें वह न केवल यात्रियों और माल के प्रबंधन में जुड़ी थी, बल्कि रनवे और एयरसाइड जैसे उच्च सुरक्षा क्षेत्रों में भी सक्रिय थी. 2022 में इसे सुरक्षा मंजूरी दी गई थी, लेकिन अब बीसीएएस (नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो) ने इसे रद्द कर दिया है.

भारतीय जनता में नाराजगी, बहिष्कार तेज

तुर्की के रवैये से भारतीय नागरिकों में गहरी नाराजगी है. खासकर तब, जब भारत ने 2023 में आए भयानक भूकंप के समय तुर्की को मानवीय मदद भेजी थी, और अब वही तुर्की भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया. EaseMyTrip, MakeMyTrip, और Ixigo जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने तुर्की यात्रा को लेकर एडवायजरी जारी की है. Go Homestays ने तुर्किश एयरलाइंस से अपनी साझेदारी तोड़ दी है. व्यापारिक संगठनों ने तुर्की से सेब, मार्बल जैसे उत्पादों के बहिष्कार की शुरुआत कर दी है.