मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार यानि आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन के साथ हुई झड़प में जान गंवाने वाले 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का पुतला और चीन के झंडे को जलाकर विरोध प्रर्दशन किया है. मुंबई के अलावा हैदराबाद में भी आज जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम व्यास ने इस दौरान कहा हमने ये फैसला लिया है कि हम भविष्य में यहां भारत में बनी वस्तु ही बेचेंगे, यहां करीब 800 व्यापारी हैं. आत्मनिर्भर भारत में हमारा भी योगदान रहेगा.
बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख (India-China Face-Off in Ladakh) की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद गए हैं. इस पुरे मामले के बाद भारत ने कड़ा रूख अपनाया है. जिसके चलते चीन को हर मोर्चे पर घेरा जा रहा है.
मुंबई: RPI (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया) के कार्यकर्ताओं ने भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला और चीन के झंडे को जलाकर विरोध प्रर्दशन किया। #Maharashtra pic.twitter.com/eX74vQAgo6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020
वहीं एलएसी पर चीन से हिंसक झड़प के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हुए हैं. इसके साथ ही आज शाम 5 बजे पीएम मोदी ने सीमा विवाद पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
तेलंगाना: हैदराबाद में आज जनरल मर्चेंट एसोसिएशन ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम व्यास-"हमने ये फैसला लिया है कि हम भविष्य में यहां भारत में बनी वस्तु ही बेकेंगे, यहां करीब 800 व्यापारी हैं। आत्मनिर्भर भारत में हमारा भी योगदान रहेगा।" pic.twitter.com/yyeKsPVuV2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2020
इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेता शामिल होने वाले हैं.