नई दिल्ली: भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख (India-China Face-Off in Ladakh) की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए हैं. इस पुरे मामले के बाद भारत ने कड़ा रूख अपनाया है. जिसके चलते चीन को हर मोर्चे पर घेरा जा रहा है. इससे पहले खबर आई कि चीन ने भारत के 10 सैनिकों को अगवा किया था और फिर उन्हें वापस लौटाया है. इन खबरों पर अब चीन का बयान सामने आया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन (Chinese Foreign Ministry spokesperson Zhao Lijian) ने कहा कि हमने भारत के किसी जवान को नहीं पकड़ा है.
बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना ने मीडिया में आ रही उन खबरों को खारिज किया है जिनमें दावा किया गया है कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद कई जवान लापता हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में दूसरी तरफ भी काफी नुकसान हुआ है. चीन के 40 से अधिक सैनिकों के हताहत होने की खबर है. जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि चीन की तरफ से लेकर कोई बयान नहीं आया है. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, सोनिया गांधी-शरद पवार सहित ये नेता होंगे शामिल
ANI का ट्वीट-
China has not seized any Indian personnel, Chinese Foreign Ministry spokesperson Zhao Lijian told a daily press briefing on Friday in response to a question about the China-India border situation: China's CGTN pic.twitter.com/ujfIluRKd4
— ANI (@ANI) June 19, 2020
वहीं एलएसी पर चीन से हिंसक झड़प के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हुए हैं. इसके साथ ही आज शाम 5 बजे पीएम मोदी ने सीमा विवाद पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेता शामिल होने वाले हैं.
बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना ने मीडिया में आ रही उन खबरों को खारिज किया है जिनमें दावा किया गया है कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के बाद कई जवान लापता हैं. रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में दूसरी तरफ भी काफी नुकसान हुआ है. चीन के 40 से अधिक सैनिकों के हताहत होने की खबर है. जिसमें कई लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि चीन की तरफ से लेकर कोई बयान नहीं आया है. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, सोनिया गांधी-शरद पवार सहित ये नेता होंगे शामिल
ANI का ट्वीट-
वहीं एलएसी पर चीन से हिंसक झड़प के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हुए हैं. इसके साथ ही आज शाम 5 बजे पीएम मोदी ने सीमा विवाद पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कई नेता शामिल होने वाले हैं.