Independence Day 2020: रिश्तों में जारी तनाव के बीच नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को दी 74वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई
नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

Independence Day 2020: भारत-नेपाल के रिश्तों में जारी तनाव (India-Nepal Tension) के बीच भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस (74th Indian Independence Day) पर नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (Nepal PM KP Sharma Oli) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और देश की जनता को बधाई दी है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के खास अवसर पर नेपाल के प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए भारत की प्रगति और समृद्धि की कामना की है. बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत को ऐसे समय में बधाई दी है, जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं. हालांकि चीन के इशारे पर बिना किसी वजह के भारत से दुश्मनी मोल लेने वाले नेपाल के सुर कुछ नरम पड़ते जरूर दिख रहे हैं.

दरअसल, भारत और नेपाल के रिश्तों में जारी तनाव को लेकर दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के बीच बातचीत होनी है. इस बाबत नेपाल के सरकारी टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली ने कहा कि विवादों को बातचीत के जरिए ही हल किया जा सकता है. दोनों के देशों के बीच 17 अगस्त को चर्चा होनी है, लेकिन इस चर्चा का सीमा विवाद से कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि यह बातचीत भारत के फंड से नेपाल में बनाए जाने वाले प्रॉजेक्ट को लेकर होनी है.

देखें ट्वीट-

बता दें कि उत्तराखंड के लिपुलेख में मानसरोवर लिंक रोड बनाने को लेकर मई महीने में नेपाल ने आपत्ति जताते हुए दावा किया था कि यह उसका क्षेत्र है और भारत को वहां निर्माण का अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं नेपाल सरकार ने नया नक्शा जारी करते हुए भारतीय इलाकों लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को अपना क्षेत्र बताया था. विवादित नक्शा जारी करने अलावा भारत के खिलाफ नेपाल ने कई बयान भी दिए. यह भी पढ़ें: Independence Day 2020: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कही ये 10 क्रांतिकारी बातें, जिससे देश बनेगा ‘आत्मनिर्भर’

गौरतलब है कि नेपील पीएम केपी शर्मा ओली अपनी सरकार गिराने की कोशिश करने तक का आरोप भारत पर लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने रामजन्मभूमि को लेकर तथ्यहीन दावा करते हुए बयान दिया था कि असली अयोध्या भारत में नहीं बल्कि नेपाल में है. पिछले चार महीने से भारत और नेपाल के रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल रही है और इन सबके बीच नेपाली पीएम ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.