बिहार में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) धूमधाम एवं हषरेल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राज्य में मुख्य समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. झंडोतोलन के बाद मुख्यमंत्री राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे हैं.
कोरोना के कारण इस बार हालांकि आम लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन राज्य के लोगों में स्वतंत्रता दिवस को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. झंडोतोलन के पूर्व मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. यह भी पढ़े: Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस पर COVID-19 Vaccine को लेकर बोले पीएम मोदी- देश में तीन ट्रायल जारी, कामयाबी मिलने के बाद बड़े पैमाने पर होगा प्रोडक्शन
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 - Live https://t.co/Re9cyCc0jW
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 15, 2020
इस मौके पर राज्य के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इसके पहले मुख्यमंत्री ने पटना के कारगिल चौक पहुंचकर शहीदों को श्रद्घांजलि दी. स्वाधीनता दिवस को लेकर पूरे बिहार में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.