IND vs AUS Test Series 2020: मैथ्यू हेडन को सता रहा है ये डर, कहा- पुजारा की ये कला पूरी कंगारू टीम को कर सकती है परेशान

आस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew hayden) को लगता है कि भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन बल्लेबाजों में से हैं जो कम स्ट्राइक रेट (strike rate) के बाद भी विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

चेतेश्वर पुजार: (Photo Credit: Getty Image)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर : आस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) को लगता है कि भारत के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उन बल्लेबाजों में से हैं जो कम स्ट्राइक रेट (strike rate) के बाद भी विपक्षी टीम को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पुजारा ने 2018-19 में पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन शतक के साथ 521 रन बनाए थे. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. इस बार भी वह टीम की बल्लेबाजी की मुख्य धुरी रहेंगे.

हेडन ने स्टार स्पोर्टस से कहा, "जैसा कि आप जानते हैं कि आस्ट्रेलियाई लोगों को कॉफी पीना पसंद है और जब पुजारा बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमने यह सुनिश्चित किया कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में कैफीन हो, लेकिन उन्होंने बुरी तरह से परेशान किया."

उन्होंने कहा, "हम उस पीढ़ी में हैं जो अच्छे स्ट्राइक रेट वालों को पसंद करती है. लेकिन पुजारा टेस्ट क्रिकेट में उन बल्लेबाजों में से हैं जिनका स्ट्राइक रेट 45 से कम का है और वह आपको परेशान कर सकते हैं." यह भी पढ़ें :Ind vs Aus Test Series: डेविड वार्नर के बाद यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी टेस्ट सीरीज से हुआ बाहर, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ीं मुश्किलें

पुजारा ने अभी तक खेले 77 टेस्ट मैचों में 18 शतकों के साथ 5,840 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइकर 46.19 का रहा है. भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil gavaskar) ने भी पुजारा की तारीफ की. गावस्कर ने कहा, "उन्होंने चाहे क्रिकेट खेली हो या नहीं, मुझे नहीं लगता कि इससे कोई अंतर पड़ता है क्योंकि उनकी मानसिकता मजबूत है. वह बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं, वह क्रिज पर रहना पसंद करते हैं. बीते दो साल में उन्होंने अपने अपने शॉट्स में भी सुधार किया है."

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\