Virat Kohli On Cheteshwar Pujara Retirement: टेस्ट क्रिकेट लीजेंड चेतेश्वर पुजारा के संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने लिखा इमोशनल संदेश, कहा- ‘मेरी राह आसान बनाने के लिए शुक्रिया’
Virat Kohli , Cheteshwar Pujara (Photo Credits: Instagram/ virat.kohli)

Virat Kohli On Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपने साथी चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के बाद भावुक संदेश साझा किया. टेस्ट क्रिकेट के इस भरोसेमंद बल्लेबाज़ ने 24 अगस्त(रविवार) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 7195 रन बनाए, जबकि वनडे में उन्होंने 5 मुकाबले खेले. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह और पुजारा भारतीय टीम की सफेद जर्सी में नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "थैंक यू फॉर मेकिंग माय जॉब ईज़ियर एट 4 पुज्जी. आपका करियर शानदार रहा है. बधाई और आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं, गॉड ब्लेस." चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, क्या किसी और देश से खेलते आएंगे नजर? जानिए क्या है इसका मतलब

चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर विराट कोहली

विराट कोहली ने लिखा भावुक नोट (Photo Credits: Instagram/ virat.kohli)

 

गौरतलब है कि भारतीय टीम में पुजारा का स्थान नंबर तीन पर बेहद खास रहा है. उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाज़ी और विपक्षी गेंदबाज़ों को थकाने की क्षमता ने अक्सर टीम इंडिया को मज़बूत नींव दी. वहीं, विराट कोहली जैसे बल्लेबाज़ के लिए चौथे नंबर पर आकर बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाता था. यही वजह है कि कोहली ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उनकी राह आसान बना दी.

चेतेश्वर पुजारा को उनके साथी खिलाड़ी प्यार से "पुज्जी" कहकर पुकारते थे. अपने करियर के दौरान पुजारा ने कई यादगार पारियां खेलीं और भारत को कई अहम जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भले ही अब वह मैदान पर नज़र न आएं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.