उत्तर प्रदेश में बढ़ी गलन, मौसम विभाग ने कहा- अभी ठंड और बढ़ने के आसार
उत्तर प्रदेश की राजधानी के आस-पास के इलाके में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ से आने वाली ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा रखी है. मौसम विभाग ने अभी ठंड और बढ़ने के आसार जताए हैं. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान डिग्री 5.0 सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने ठंड को बढ़ा रखा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी के आस-पास के इलाके में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ से आने वाली ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा रखी है. मौसम विभाग (Weather Department) ने अभी ठंड और बढ़ने के आसार जताए हैं. शनिवार को लखनऊ (Lucknow) का न्यूनतम तापमान डिग्री 5.0 सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने ठंड को बढ़ा रखा है. पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ बने विक्षोभ के कारण हिमालय की तरफ चक्रवर्ती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. जो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के संकेत दे रहा है. हालांकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे. शीतलहर और गलन बरकार रहेगी.
शनिवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 5.7 डिग्री, बहराइच (Bahraich) का 6.4 डिग्री, प्रयाग (Prayag) का 5.1 डिग्री, वाराणसी (Varanasi) का 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान समान्य से पांच डिग्री कम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान समान्य से एक डिग्री कम 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.