दवा कंपनी माइक्रो लैब्स के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

आयकर विभाग (आईटी) ने डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी माइक्रो लैब्स के सीएमडी दिलीप सुराना, निदेशक आनंद सुराना के आवासों और कंपनी के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय सहित 40 लोकेशन पर बुधवार को छापा मारा.

प्रतिकात्मक तस्वीर ( Photo Credit : PTI)

बेंगलुरु , 6 जुलाई : आयकर विभाग (Income Tax Department) ने डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी माइक्रो लैब्स के सीएमडी दिलीप सुराना, निदेशक आनंद सुराना के आवासों और कंपनी के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय सहित 40 लोकेशन पर बुधवार को छापा मारा. आईटी विभाग के 20 लोगों की टीम ने रेस कोर्स रोड स्थित दवा कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा. यह छापा कर चोरी के मामले में मारा गया. कंपनी के रेस कोर्स रोड स्थित कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग के 200 लोगों की टीम ने दवा कंपनी के सीएमडी और निदेशक के आवासों पर छापा मारने के साथ-साथ देश भर में 40 लोकेशन पर छापा मारा है. यह भी पढ़ें : Punjab: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली होगी माफ>

सूत्रों ने बताया कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने जमकर मुनाफा कमाया है. कंपनी ने साल 2020 में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद से 350 करोड़ टैबलेट बेचे हैं और उसने एक साल में 400 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है. डोलो की बिक्री ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Share Now

\