
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हॉस्पिटलों की हालत काफी खराब है.इसके साथ ही एम्बुलेंस की भी समय पर पहुंचने की कोई गारंटी नहीं होती है. ऐसा ही एक वीडियो रायबरेली जिले के ऊंचाहार से सामने आया है. जहांपर एम्बुलेंस नहीं मिलने की वजह से एक 11 साल के नाबालिग बच्चे ने अपने बड़े भाई को कबाड़ ढोने वाले रिक्शा से हॉस्पिटल पहुंचाया.
इस दौरान एक महिला जो उसके साथ थी वह भी रिक्शा के पीछे पीछे चल रही थी और रिक्शे को धक्का लगा रही थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर स्वास्थ सुविधाओं की पोल खुल गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: व्यवस्था की खुली पोल! व्हील चेयर नहीं मिलने से कंधे पर विकलांग पति को लेकर पहुंची पत्नी, सर्टिफिकेट बनवाने आई थी रायबरेली के CMO ऑफिस, वीडियो आया सामने
कबाड़ ढोने वाले रिक्शे में भाई को लेकर पहुंचा नाबालिग
🚨 ब्रेकिंग: रायबरेली में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल 🚨
❌ कॉल करने के बावजूद एम्बुलेंस नहीं पहुंची
🛑 नाबालिग ने रिक्शे से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया
💔 युवक दीवार गिरने से घायल हुआ था, वीडियो हुआ वायरल
📍 मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सीएचसी का#RaeBareli #HealthCrisis… pic.twitter.com/eGL8Al2oNd
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 12, 2025
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के मुताबिक़ ऊंचाहार के हसनगंज गांव में रहनेवाला एक 13 साल का बच्चा दीवार से गिरकर घायल हो गया. बच्चे के घायल होने के बाद परिजनों ने कई बार एम्बुलेंस से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन किसी भी तरह का कोई प्रतिसाद नहीं मिला. जिसके बाद घायल नाबालिग के 11 साल के छोटे भाई ने कबाड़ ढोने वाले रिक्शे पर उसे लादा और रिक्शे को खींचकर हॉस्पिटल तक पहुंचाया. बताया जा रहा है की बच्चे के पिता कबाड़ बीनने का काम करते है.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ सुविधाओं की खुली पोल
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ सुविधाओं को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इस घटना के सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग में काफी हलचल मच गई. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि घायल बच्चे का इलाज किया जा रहा है.