महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में एक पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, कुल संख्या 2562 हुई
महाराष्ट्र पुलिस (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का सबसे ज्यादा असर कही देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. महाराष्ट्र में इस जानेलवा वायरस की चपेट में आने से 2 हजार 9 सौ 69 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में लोगों की सुरक्षा में लगे महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस नए मामले के साथ ही महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2 हजार 5 सौ 62 हो गई है, वहीं इस महामारी के चपेट में आने से अबतक 33 लोगों की मौत हुई है.

बात करें महाराष्ट्र की तो यहां कोरोना महामारी का सबसे अधिक मामला सामने आ रहा है. जी हां महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 42 हजार 6 सौ 9 है जो देश के किसी भी राज्य से सर्वाधिक है. इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 हजार 9 सौ 69 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 37 हजार 3 सौ 90 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर आए 2739 नए केस, COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 82,968 हुई

वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर हर रिकॉर्ड को तोड़कर तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 लाख 46 हजार 6 सौ 28 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9 हजार 9 सौ 71 नए मामले सामने आए हैं और 2 सौ 87 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 6 हजार 9 सौ 29 लोगों की मौत हो हुई है, हालांकि 1 लाख 19 हजार 2 सौ 93 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 1 लाख 20 हजार 4 सौ 6 एक्टिव केस हैं. एक विदेशी लौट चुका है.