COVID-19: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,350 नए मामले आए सामने, 202 लोगों की मौत, 7,973 हुए ठीक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 7,350 नए मामले सामने आए. वहीं इस महामारी से 7,973 लोग ठीक हुए हैं. जिन्हें इलाज के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई हैं. वहीं इस महामारी से 202 लोगों की जान गई है.

कुल मामले: 3,46,97,860

सक्रिय मामले: 91,456

कुल रिकवरी: 3,41,30,768

कुल मौतें: 4,75,636

कुल वैक्सीनेशन: 1,33,17,84,462'