Amravati Shocker: वर्चस्व की लड़ाई में शिवसेना शिंदे गुट के नेता गोपाल अरबट की कार पर फायरिंग, अमरावती जिले के दर्यापुर रोड पर किया हमला
अमरावती जिले के शिवसेना शिंदे गुट के जिलाप्रमुख गोपाल अरबट की कार पर आज अज्ञात आरोपियों ने फायरिंग की. ये घटना अमरावती दर्यापुर रोड पर हुई. इस घटना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Amravati Shocker: अमरावती जिले के शिवसेना शिंदे गुट के जिलाप्रमुख गोपाल अरबट की कार पर अज्ञात आरोपियों ने फायरिंग की. ये घटना अमरावती दर्यापुर रोड पर हुई. इस घटना में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.जानकारी के मुताबिक़ शिवसेना नेता अरबट अमरावती से अपना काम निपटाकर अपनी कार से दर्यापुर जा रहे थे.
इसी दौरान चांगापुर के पास एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार उनके पास रुकी और गाड़ी से तीन से चार लोगों ने अरबट की कार रूकाकर उनके साथ गालीगलौज की. इसके बाद वे निकल गए. अरबट को लगा की वो शराबी होंगे और आगे बढे. आगे सड़क पर फिर से उन्हें वही स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी और 3 से 4 लोग खड़े दिखाई दिए. ये भी पढ़े:Blast Inside Amravati Central Jail: महाराष्ट्र के अमरावती सेंट्रल जेल में विस्फोट, बम फेंकने का दावा, पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद अरबट को आरोपियों ने हाथ से इशारा देकर रुकने के लिए कहा, लेकिन शिवसेना नेता को इनमे से एक के हाथ में पिस्तौल दिखाई दी और इसके बाद अचानक पटाखा फूटने जैसी आवाज आई. जिसके कारण उनकी कार का कांच फुटकर नीचे गिर गया. इसके बाद वे घबरा गए और उन्होंने तेज रफ़्तार से कार चलाते हुए वे दर्यापुर की तरफ निकले, और इसी दौरान उन्होंने पुलिस को कॉल करके जानकारी दी.
इस दौरान दो गाडियां उनका पीछा करने के बारे में अरबट को पता चलते ही अरबट ने अपनी गाड़ी आसेगांव टी पॉइंट से खल्लार और शिंगणापूर की तरफ मोड़ी तो उन्हें सामने पुलिस की गाड़ी दिखाई दी. यहांपर दर्यापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद थी. अरबट ने पूरी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.
अरबट ने शक जताया है की शिंदे गुट के दुसरे जिलाप्रमुख अरुण पडोले को उनका वर्चस्व सहन नहीं हो रहा है, जिसके कारण उनके बताने पर प्रवीन दिधाते और सागर खिराड़े ने उनके संपर्क के कुछ युवकों को उन्हें जान से मारने के लिए गोलीबारी की है. पिछले दिनों भी अरुण पडोले और अरबट इनके बीच विवाद हुआ था. इस दौरान अरबट के साथ मारपीट भी की गई थी.