सातारा, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सातारा में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक सनकी युवक ने एकतरफा प्यार में एक नाबालिग छात्रा को अपनी बांह में जकड़ लिया और चाकू उसके गर्दन पर लगाया. इस दौरान मौके पर काफी लोग मौजूद थे, इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस युवक को पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया और चाकू नीचे रखकर बात करने की गुजारिश की, लेकिन इसने किसी की बात नहीं मानी. इस दौरान ये युवक कभी चाकू हवा में लहराता तो कभी छात्रा की गर्दन पर रख रहा था. इस दौरान छात्रा ने भी उसे छोड़ देने की गुजारिश की. लेकिन इस युवक के सिर पर पागलपन सवार था. इस दौरान देख सकते है की काफी लोग मौजूद है.
इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें लोग उसे समझा रहे है और महिला चिल्ला रही है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @indiabrains नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Satara: नई SUV लेने पर युवकों ने किया सड़क पर तमाशा! रील बनाने के लिए पुणे बेंगलुरु हाईवे कर दिया ब्लॉक, सातारा पुलिस ने किया मामला दर्ज;VIDEO
सिरफिरे युवक ने नाबालिग छात्रा के गर्दन पर रखा चाकू
**Minor Girl in Maharashtra's Satara Threatened with Knife by 18-Year-Old Youth**
An 18-year-old youth allegedly threatened a 10th-grade minor girl by holding a knife to her neck in Satara, Maharashtra.
The accused had been persistently pressuring the girl to reciprocate… pic.twitter.com/W4P3nCbNQc
— India Brains (@indiabrains) July 22, 2025
स्कूल खत्म होने के बाद वारदात
घटना करंजे इलाके की एक स्कूल के बाहर हुई, जहां स्कूल खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं बाहर निकल रहे थे. तभी अचानक आर्यन चंद्रकांत वाघमले नामक युवक ने एक छात्रा का हाथ पकड़ा और गले पर चाकू रख दिया.जैसे ही यह घटना अन्य छात्रों ने देखा, स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया.लड़कियों ने जोर-जोर से चिल्लाकर आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई.पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक को शांत करने की कोशिश की.पुलिसकर्मी उसे समझाते रहे कि वह चाकू नीचे रखे और जो भी कहना है, बात करके कहे.लेकिन युवक किसी की सुनने को तैयार नहीं था. वह बार-बार कहता रहा कि सब लोग वहां से चले जाएं.
युवक को किया काबू
पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की और एक कर्मचारी ने पीछे से चुपचाप जाकर युवक को दबोच लिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. फिर उसे शाहूपुरी थाने ले जाया गया.इस घटना में लड़की की उंगली और एक शख्स के हाथ में चाकू लगने से हल्की चोटें आईं. घायल लोगों का मौके पर प्राथमिक इलाज किया गया.
पहले से कर रहा था परेशान
जानकारी के मुताबिक़ आरोपी और पीड़िता पहले एक ही इलाकें में रहते थे. लेकिन कुछ महीने पहले लड़की का परिवार वहां से शिफ्ट हो गया. तब से युवक लड़की को बार-बार परेशान कर रहा था और उससे कहता था,'हम दोनों भाग चलते हैं.पहले भी उसके व्यवहार की शिकायत की गई थी, लेकिन इस बार वह सीधे चाकू लेकर पहुंचा.पुलिस ने युवक पर अपहरण का प्रयास, धमकी और घातक हथियार रखने जैसे गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.













QuickLY