नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते मामलों से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. जी हां देश में इस महामारी के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) में कार्यरत एक और कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस नए मामले के साथ ही सीआरपीएफ (CRPF) में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है. इसमें से 141 मरीज फिलहाल सक्रिय हैं, वहीं 226 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा सीआरपीएफ में इस महामारी से 2 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम कब थमेगा यह कहना मुश्किल है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी रोजाना तेजी देखने को मिल रही है. कोरोना के चलते ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाया हुआ है. लॉकडाउन के कारण आर्थिक मोर्चे पर देश को बहुत नुकसान झेलना पड़ा है यही कारण है कि इस बार थोड़ी छूट सरकार ने जरूर दी है.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली के 1 CRPF कर्मी को #COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। कुल सक्रिय मामले बढ़कर 369 हो गए हैं, जिनमें 141 सक्रिय मामले, 226 ठीक हुए मामले और 2 मौतें शामिल हैं: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2020
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार 3 सौ 80 पहुंच गई है. अब तक 4 हजार 1 सौ 67 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से हुई है. साथ ही 60 हजार 4 सौ 91 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए हैं. देश में मौजूदा समय में कोरोना के 80 हजार 7 सौ 22 एक्टिव केस हैं.