पश्चिम बंगाल: न्यू टाउन इलाके में बेटे ने अपनी ही मां को लगाई आग, पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो )

कोलकाता:  कोलकाता (Kolkata) के न्यू टाउन इलाके में एक किशोर ने झगड़े के बाद अपनी मां पर केरोसिन (Kerosene) डालकर आग लगा दी. पड़ोसियों ने महिला को बचाया. पूर्वोत्तर कोलकाता के न्यूटाउन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, "जगतपुर की रहने वाली सोमा मन्ना (40) पर मंगलवार को उनके 17 साल के बेटे ने केरोसिन डालकर आग लगा दी. हमने मन्ना का बयान दर्ज किया है जिसमें उन्होंने बताया कि घटना से पहले उनके और बेटे के बीच झगड़ा हुआ था."

अधिकारी ने कहा कि महिला को पड़ोसियों ने बचाया और किशोर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. मन्ना आग में गंभीर रूप से झुलस गई और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: छेड़खानी से आहत किशोरी ने की आत्महत्या, केरोसिन डालकर खुद को किया आग के हवाले

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला ने अपने बेटे के लिए सब कुछ किया लेकिन उसका बेटा उनसे अक्सर झगड़ा करता है.