कानपुर, उत्तर प्रदेश: कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करनेवाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक ने अपनी स्कूटी को आग लगा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आग देखकर परिसर में हड़कंप मच गया और इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सुचना दी गई.
फायरब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रही की इस दौरान स्कूटी सवार फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक़ शख्स ने स्कूटी इसलिए जलाई क्योंकि वो स्टार्ट नहीं होने से परेशान था. इस घटना के बाद पुलिस गाड़ी मालिक की तलाश में जुट गई है. ये भी पढ़े:Kanpur Shocker: मालिक ने सिक्योरिटी गार्ड को काम से निकाला, आरोपी ने किया फिर कुछ ऐसा, दंग रह गई पुलिस
स्कूटी में शख्स ने लगा दी आग
कानपुर: युवक ने खुद की स्कूटी को पेट्रोल डाल कर लगाई आग
स्कूटी स्टार्ट ना होने से नाराज युवक ने स्कूटी में लगाई आग
स्कूटी जलता देख स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के एक ब्लॉक इलाके की घटना#Kanpur @kanpurnagarpol @DMKanpur pic.twitter.com/VqZ3exy2q0
— News1India (@News1IndiaTweet) January 3, 2025
मामूली कारण में जला दी स्कूटी
बता दें की स्कूटी तोड़ने और जलाने की कई घटनाएं और वीडियो पिछले कुछ दिनों से सामने आएं है. इस घटना में ऐसा कहा जा रहा है की स्कूटी स्टार्ट नहीं होने की वजह से शख्स गुस्सा हो गया और इसके बाद इसने गाड़ी में आग लगा दी.
पुलिस तलाश में जुटी
जानकारी के मुताबिक़ थाना गोविंदनगर के 1 ब्लॉक में पूर्व विधायक अजय कपूर के ऑफिस के पीछे मैदान में एक युवक आज सुबह अपनी स्कूटी से कही जा रहा था और स्कूटी अचानक बंद हो गई. जिसके बाद युवक ने दोबारा स्कूटी स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन स्टार्ट नही हुई. जिसके बाद युवक ने स्कूटी का पेट्रोल टैंक खोलकर आग लगा दी.
आग लगाकर मौके से भाग खड़ा हुआ शख्स
बताया जा रहा है की स्कूटी को आग लगाने के बाद शख्स मौके से फरार हो गया.मोहल्ले के लोग जब तक युवक को पकड़ते तब तक वह मौके से फरार हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.