कानपुर, उत्तर प्रदेश: शहरों में सड़को के हालत काफी खराब है. सड़कों पर गड्डे होने की वजह से रोजाना वाहन चालक गिर रहे है. कई बार सड़कों पर हुए गड्डों के कारण लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. ऐसी ही एक घटना कानपुर के बर्रा क्षेत्र से सामने आई है. जहांपर एक युवती गड्डे में गिर गई थी और जिसके कारण लड़की घायल हो गई थी. इस घटना से नाराज उसके पिता ने नगर निगम का और सरकार का विरोध किया. लेकिन उन्होंने ये विरोध अलग तरीके से किया. उन्होंने गड्डे में जमा पानी के बीच तकिया लगाई और एक चटाई बिछाई और सड़क पर ही लेट गए.उनका ये विरोध प्रदर्शन अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @BVSTVlive नाम के हैंडल से शेयर किया है.ये भी पढ़े:Video: सिस्टम से नाराज महिला का अनोखा प्रदर्शन! सड़क और नाली नहीं होने से कीचड़ भरे रास्ते पर दण्डवत परिक्रमा की, मध्यप्रदेश के श्योपुर का वीडियो वायरल
गड्डे में लेट गए बेटी के पिता
स्मार्ट कानपुर के बर्रा-8 में स्कूल जाते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर एक लड़की घायल हो गई थी।*
इससे नाराज़ लड़की के पिता ने पानी में चटाई और तकिया रख प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारत माता की जय के नारे लगाए। कहा, सभी से कह चुके, लेकिन महीनों से सड़क नहीं बनी।#Kanpur pic.twitter.com/5tJfAHTwDW
— भारतवर्ष समाचार | Bharatvarsh Samachar (@BVSTVlive) August 3, 2025
बच्ची के गड्डे में गिरने से पिता ने किया प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक़ बर्रा-8 इलाके में स्थित राम गोपाल चौराहे के पास सुबह के समय एक स्कूल जाने वाली बच्ची रास्ते में भरे गंदे पानी में गिर पड़ी. उसकी यूनिफॉर्म भीग गई और वह बुरी तरह घबरा गई. पिता ने बेटी को संभाला, लेकिन इस घटना ने उनके अंदर का आक्रोश जगा दिया.बेटी को गिरा देख पिता ने वहीं सड़क के बीचोंबीच एक चटाई और तकिया लाकर बिछा दिया और भरे पानी में लेटकर प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. उनका यह प्रदर्शन राह चलते हर व्यक्ति को चौंकाने वाला था. लोगों ने रुककर यह दृश्य देखा, वीडियो बनाए और जल्द ही यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शिकायतों के बाद भी नहीं सुधरे सड़क के हालात
प्रदर्शन कर रहे व्यक्ति ने बताया कि वह इस सड़क की हालत को लेकर कई बार अधिकारियों, पार्षद और जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. बरसात के मौसम में यह रास्ता जानलेवा बन जाता है. गड्ढों में पानी भर जाता है और दुर्घटनाएं आम हो गई हैं. बता दें की कई एक्सीडेंट के ऐसे वीडियो भी सामने आएं है. जिसमें लोगों की जान तक चली गई है.तो क्या अब इस शख्स के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार और नगर निगम सड़क बनाने के लिए कोई कदम उठाएंगे, ये देखना होगा.












QuickLY