Kanker: हैवानियत की हदें पार! बाइक के पीछे बांधकर अजगर को कई किलोमीटर तक घसीटा, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@news24tvchannel)

कांकेर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक हैवानियत से भरा वीडियो सामने आया है. जहांपर एक शख्स ने एक अजगर बाइक से बांधकर घसीटा.अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि अजगर को रस्सी से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा गया. कुछ लोगों ने इस दृश्य को देखकर डर जाहिर किया, वहीं ज्यादातर ने इसे क्रूरता और अमानवीयता बताया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताते हुए लिखा,'यह जानवरों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @news24tvchannel नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Python Attacks Man: रेस्क्यू के दौरान अजगर ने किया हमला, शख्स के गाल पर काटा, कई देर तक नहीं छोड़ा, काफी मशक्कत के बाद किया गया अलग; VIDEO

बाइक से बांधकर अजगर को घसीटा

गांव से दूर ले जाकर छोड़ना चाहता था

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवक का कहना है कि उसने अजगर को गांव से दूर ले जाकर छोड़ने के इरादे से यह कदम उठाया. उसे डर था कि अजगर किसी इंसान को नुकसान पहुंचा सकता है.लेकिन जानवरों को इस तरह से खींचकर ले जाना वन्यजीव सुरक्षा कानून का उल्लंघन माना जाता है.

वन विभाग ने शुरू की जांच

वीडियो वायरल होते ही वन विभाग हरकत में आ गया है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह युवक कौन है और उसने ऐसा कृत्य क्यों किया.इस घटना के बाद स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स वन विभाग और प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और व्यक्ति ऐसा न कर सके.