भारत में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार, इस महामारी से अब तक 3720 लोगों की गई जान
भारत में कोरोनावायरस महामरी से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 25 हजार से अधिक हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 735 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 3 हजार 238 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. तेलंगाना में 1 हजार 761 मामले दर्ज किए गए हैं.
नई दिल्ली, 23 मई: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामरी से संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 25 हजार से अधिक हो गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, "देश में अब तक 1 लाख 25 हजार 101 लोग कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3 हजार 720 लोगों की मौत हो गई है." मंत्रालय ने आगे कहा, "वर्तमान में 69 हजार 597 लोग कोरोना महामारी से ग्रस्त हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 51 हजार 783 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है."
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम देश मे अब भी कोरोना मुक्त राज्य बने हुए हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश में 55 मौतों के साथ ही कोरोना के मामलों की संख्या शनिवार सुबह तक 2 हजार 709 रही, जिनमें से स्वस्थ होने के बाद 1 हजार 763 को अस्पताल से छुट्टी दी गई. असम में कोरोना पीड़ितों की संख्या 259 हो गई है, जिनमे से 54 को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में 4 मौतें हुई हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस : इंदौर में 3,000 के करीब पहुंच रही संक्रमितों की संख्या, 111 मरीजों की मौत
उधर, बिहार में कोरोना का आकड़ा 2 हजार 177 हो गया है. 629 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि यहां 11 लोगों की मौत हुई है. चंडीगढ़ में कोरोना पीड़ितों की संख्या 218 पहुंच गई. तीन लोगों की मौत के साथ ही उपचार के बाद ठीक हुए 178 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. छत्तीसगढ़ में यह संख्या 172 हो गई है, जिनमें से 62 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. दादर नगर हवेली में अब तक सिर्फ एक ही मामले सामने आए हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां शनिवार सुबह तक 12 हजार 319 लोग वायरस की चपेट में आ चुके थे, जिनमें से 5 हजार 897 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी में 208 लोगों की मौत हुई है .
उधर, गोवा में भी यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता दिख रहा है. अब तक 54 मामले यहां दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 64 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. गुजरात में कोरोना पीड़ितों की संख्या 13 हजार 268 पहुंच चुकी है. इनमें से 5 हजार 880 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 802 लोगों की मौत हुई है. हरियाणा में 1 हजार 67 मामले सामने आए हैं. 706 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 16 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: COVID-19 की वैक्सीन को सार्वजनिक वस्तुओं के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए: विश्व स्वास्थ्य संगठन
हिमाचल में शनिवार सुबह तक 168 मामले सामने आए हैं. यहां 59 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि तीन लोगों की मौत हुई. जम्मू एवं कश्मीर में 1 हजार 489 मामले सामने आए, जिनमें से 720 को डिस्चार्ज किया गया और 20 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी. झारखंड में 308 मामले सामने आए हैं. 136 को डिस्चार्ज किया गया. यहां तीन की मौत हुई है.
कर्नाटक में 1 हजार 743 मामले सामने आए हैं. इनमें से 597 को डिस्चार्ज किया गया है. राज्य में 41 मरीजों की मौत हुई है .केरल में 732 मामले सामने आए हैं. इनमें से 512 को डिस्चार्ज किया गया है और यहां चार की मौत हुई है . लद्दाख में अब तक 44 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 43 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.
मध्य प्रदेश में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 6170 पहुंच चुकी है, जबकि 3 हजार 89 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 272 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार सुबह तक यहां 44 हजार 582 लोग वायरस से पीड़ित हुए, जिनमें से 12 हजार 583 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 1 हजार 517 लोग की मौत हो चुकी है. मणिपुर में सिर्फ 26 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो को डिस्चार्ज किया गया है. उधर, मेघालय में 14 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 12 को डिस्चार्ज किया गया और यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है.
उड़ीसा में 1 हजार 189 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 436 को डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. पुडुचेरी में 26 मामले सामने आए हैं. 10 को डिस्चार्ज किया जा चुका है . पंजाब मे 2 हजार 29 कोरोना पीड़ित हुए हैं, जिनमें से 1 हजार 847 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि यहां 39 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. यहां शनिवार सुबह तक 6 हजार 494 लोग इस वायरस से पीड़ित हुए, जिनमें से 3 हजार 680 को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. यहां 153 लोगों की मौत हुई है.
तमिलनाडु में कोरोना पीड़ितों का आकड़ा शनिवार सुबह तक 14 हजार 753 था, जिनमें से 7 हजार 128 को डिस्चार्ज किया गया, जबकि यहां 98 मरीजों की मौत हुई है. तेलंगाना में 1 हजार 761 मामले दर्ज किए गए हैं. उपचार के बाद यहां 1 हजार 43 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि राज्य में 45 लोगों की मौत हुई है. त्रिपुरा में कोरोना के 175 मामले सामने आए हैं. इनमें से 152 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं, उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है. इसमें से 56 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. राज्य में एक मौत हुई है.
इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 735 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 3 हजार 238 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यहां 152 लोगो की मौत हुई है. उधर, पश्चिम बंगाल में कोरोना पीड़ितो की संख्या शनिवार सुबह तक 3 हजार 332 दर्ज की गई, जबकि 1 हजार 221 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में 265 लोगों की मौत हो चुकी है.